Our Members

नवरात्रा सेवक दल द्वारा समाज की परिस्थिति में बढ़ - चढ़कर समाज की खुशहाली और उन्नति का प्रयास रहता है चाहे वह कोविड -19 फेस -1 में दवा , दवाई , खाना , सैनिटाइजेशन अस्पताल में बेड़ मुहैया कराना हर सामाजिक मुद्दों पर नवरात्रा सेवक दल हमेशा अपना दायित्व निभाता रहा है इसी क्रम में नवरात्रा सेवक दल ( NSD ) पिछले 5-6 सालों से , सामाजिक सांस्कृतिक और पर्यावरण से जुड़े कामों में अग्रणी रहा है लगा रहा है और आप सभी लोगों का निरंतर भरपूर सहयोग मिला है खुशहाली के लिए 4775 से ज्यादा पेड़ लगा चुका है और निरंतर उन पेड़ों की रखवाली नवरात्र सेवक दल के कार्यकर्ताओं और उनके लिए बनाए गए माली निरंतर उनकी देखभाल कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप धीरे धीरे उन पेड़ों ने आकार लेना प्रारंभ कर दिया है जो अपनी हवा से पर्यावरण को तो करेंगे शुद्ध और साफ हवा ले सकेंगे मेरा आप सभी मुहिम को अपनी मुहिम बनाकर नवरात्रा सेवक अपितु परिसर में आनंद का वातावरण जिसमें सभी लोग लोगों से विनम्र अनुरोध है कि नवरात्र सेवक दल की इस दल के वॉलिटियरिंग में रजिस्ट्रेशन करें और एक एक पेड़ को गोद लेकर इस एरिया को हरा - भरा करने के नवरात्रा सेवक दल के संकल्प को सिद्धि में बदलें क्योंकि एकला चलो कब तक चलेगा जब तक जनता चलेगी सभी एरिया में खुशहाली और समृद्धि आएगी मुहिम बढ़ चुकी है बस सभी का साथ और विश्वास से हम पूरे ग्रेटर नोएडा हरा भरा और शुद्ध हवा के लिए मशहूर करने के प्रयास में आप सभी का सहयोग चाहते हैं इससे पर्यावरण के प्रति लोगों की भावना अपने घरों में रहकर अपने परिसर के आसपास खुद ब खुद देखें कोविड -19 ने हमें संयम धैर्य के प्रति जागृत किया है हम सब इस पूरी परिस्थिति में पर्यावरण के प्रति अपनी सजग जिम्मेदारी को संयम और धैर्य के साथ क्रियान्वित कर सकें जिससे निस्वार्थ पर्यावरण रूपी स्वच्छ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और पेड़ को गोद लेने की मुहिम एक बड़े स्वरूप को आकार दे जिसमें इतनी ऑक्सीजन हो कि सभी लोग स्वस्थ रहें क्योंकि ऑक्सीजन जितनी ज्यादा होगी बीमारी उतनी कम होगी पर्यावरण की मुहिम में आप सभी लोगों के सुझाव सादर आमंत्रित करता हूं कृपया करके नवरात्र सेवक दल की मुहिम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ ऑक्सीजन बढ़ाओ मैं सभी का सहयोग बहुत जरूरी है कृपया करके जिसने जो पेड़ लगाया है उस पेड़ की फोटो अपने नाम के साथ नवरात्रा सेवक दल को भेजें जिससे ऐसे जन आंदोलन को मजबूती मिल सके और जो कोविड -19 में ऑक्सीजन ऑक्सीजन हुआ उसको दूर करने के प्रयास निरंतर जारी रहे आगे भी नवरात्र सेवक के प्रयास में आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए ! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज १८ वर्ष से ऊपर • सभी देशवासियों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ़्त वैक्सीन देने की घोषणा करके जनता को बड़ी राहत और कोरोना से लड़ने की एक नई ताक़त दी है । इस जन कल्याणकारी निर्णय के लिए , नवरात्रा सेवक दल परिवार प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ । भारत में वैक्सीन को लेकर एक सुनियोजित तरीक़े से अफ़वाह और आशंकाओं को फैलाने के प्रयासों को आज प्रधानमंत्रीजी ने अपने संबोधन में पूरी तरह खारिज करते हुए , देशवासियों का टीकाकरण अभियान के प्रति भरोसा बढ़ाया है । नवरात्रा सेवक दल परिवार इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ । नवरात्रा सेवक दल परिवार सभी देशवासियों से यह आग्रह करता हूँ कि वे किसी बहकावे में न आये और पूरे भरोसे और विश्वास के साथ कोरोना की वैक्सीन को ज़रूर लगवायें । वैक्सीन ही कोरोना के ख़िलाफ़ वह मज़बूत कवच है जिसे अपना कर हम इस महामारी को हराने में सफल होंगे । आज प्रधानमंत्री जी ने ग़रीबों के लिए भी एक बड़ा कल्याणकारी निर्णय लेते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली यानि नवंबर माह तक बढ़ा दिया है । इसके अंतर्गत देश के ८० करोड़ ग़रीबों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज मिलता रहेगा । कोरोना संकट के दौरान भी केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है । नवरात्रा सेवक दल भी अपने अपने मिशन वैक्सीन लगाओ अभियान मैं अभी तक 100 लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवा चुका है , निरंतर प्रयास जारी है हमसे जुड़ने के लिए आपको सुझाव देने के लिए आप हमारे नंबर और मेल पर संपर्क कर सकते हैं |



Support PG Navratra Sewak Dal's COVID-19 Response Efforts. Help us keep Our Communities Safe. Contact Us